Trendingएक्सक्लूसिव

IDFC AND UCO FRAUD : सिर्फ 2 दिन में ही करोड़पति बन गए UCO और IDFC बैंक के खाताधारक, खाते में आने लगे धड़ाधड़ लाखों रुपये, अब वापिस होगी वसूली 

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : IDFC AND UCO FRAUD : आपने कहीं सुना है कि सिर्फ 2 दिन में ही कोई व्यक्ति करोड़पति बन गया हो। नहीं न, लेकिन यूको और आईडीएफसी बैंक के कई ग्राहक मात्र दो दिन में लखपति बन गए। उनके खाते में लाखों रुपये जमा हो गए। ऐसा यूको बैंक और आईडीएफसी बैंक के सर्वर में खामी के कारण हुआ। जिसकी वजह से वे रातों रात लखपति बन गए लेकिन अब बैंक उनके खातों को फ्रीज़ कर कार्यवाही करेगा। 

WhatsApp Group Join Now

IDFC AND UCO FRAUD : क्या है पूरा मामला – 

मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही यूको और आईडीएफसी बैंक के सर्वर मर्ज हुए थे। मर्ज होने के कारण आईडीएफसी बैंक का सर्वर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में खाताधारक जब आइएमपीएस या यूपीआइ से यूको बैंक के खाताधारक को पैसा ट्रांसफर कर रहे थे तो उनके खाते से तो पैसा नहीं कट रहा था लेकिन बैंक के खाते में पैसा क्रेडिट हो रहा था। लोगों ने इस बात का फायदा उठा कर दोनों बैंकों से पैसा निकालना शुरू कर दिया। यह खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई तो हर किसी ने इसे कमाई का जरिया बना लिया। 

कमीशन के लिए लोगों ने करवाए अपने खातों में पैसे जमा – 

दरअसल सर्वर मर्ज होने के बाद आईडीएफसी बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा था।  पैसा भेजने वाले के खाते से कटता नहीं था लेकिन अगले के खाते में जमा हो जाता था। जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पहले तो 4 से 5 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन शुरू किया लेकिन दीपावली के दिन लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन करना शुरू कर दिया। खबर फैलते ही आईडीएफसी बैंक के खाता धारकों ने ऐसे लोगों को ढूँढना शुरू कर दिया जिनके यूको बैंक में खाते हैं। उन्हें 30 फीसदी कमीशन का लालच देकर उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करने लगे और सिर्फ 2 दिन में ही लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। 

अब बैंक करेगा कार्यवाही –

दरअसल बैंक में दीपावली की छुट्टियाँ होने के कारण बैंक को इस मामले का पता नहीं चला। लेकिन मामला सामने आने के बाद बैंक ने कहा है कि जिन लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए है उन खातों को फ्रीज़ किया जाएगा। बैंक ने कहा है कि जिन भी व्यक्तियों के खाते से लेन देन हुआ है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कारवाई जाएगी। उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांग जाएगा और उनके खाते फ्रीज़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker