Trendingसरकारी स्कीम

Free Ration Scheme : राशन कार्ड धारकों की हो गयी बल्ले-बल्ले, PM मोदी ने कर दी ऐसी घोषणा की ख़ुशी से झूम उठेंगे

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Free Ration Scheme : अगर आपने अपना राशन कार्ड बनवा रखा है और आप केंद्र सरकार की तरफ से चल रही मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए यह बड़े काम की खबर है। जी हां फ्री राशन योजना का लाभ उठाने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान बहुत बड़ी घोषणा कर दी है।

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अगले 5 सालों के लिए 80 करोड़ गरीबों के लिए राशन योजना का विस्तारीकरण करेगी। अगर मोदी सरकार इस घोषणा को अमल में लाती है तो सरकारी अधिकारियों के अनुसार सरकार को इस योजना पर करीब 2 लाख करोड़ रुपए का खर्च वहन करना होगा।

वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NSFA) के तहत लाभार्थियों को अनाज ₹1 से ₹3 प्रति किलो की दर से दिया जाता है। इसके अलावा अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को हर महीने 35 किलो अनाज उपलब्ध करवाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)  की टाइमलाइन पूरी होने से पहले लागू करने का ऐलान किया है।

Free Ration Scheme : 2020 में लागू की गयी थी PMGKY –

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) को आज से 3 वर्ष पहले 2020 में कोरोना महामारी के दौरान पेश किया गया था। इस योजना के तहत सरकार एनएफएसए कोटे के तहत गरीबों को 5 किलो अनाज फ्री में वितरण करती है। केंद्र ने PMGKY और NFSA योजना का आपस में विलय कर दिया है।

सरकारी अधिकारियों के द्वारा कैबिनेट के इस फैसले को देश के वंचितों के लिए नए साल का उपहार बताया गया है। इसमें कहा गया कि देश के लगभग 81 करोड़ से अधिक लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NSFA) के तहत मुफ्त में अनाज मिलेगा और उन्हें उसे अनाज के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।

NSFA की शुरुआत 2013 में संपूर्ण भारत में एक साथ की गई थी। भारत के खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में संसद में जवाब देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को करीब 1118 लाख टन अनाज आवंटित किया गया है। तथा उन्होंने बताया कि इस योजना के सभी चरणों के लिए कुल स्वीकृत बजट करीब 3.91 लाख करोड़ रुपए है।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker