टेक

वन प्लस मोबाइल : इस धांसू लांचिंग के साथ वनप्लस ने एप्पल व सैमसंग को दी पछाड़, जाने फीचर्स व कीमत  

हम बात कर रहे है वन प्लस मोबाइलके बारे में जो अपना जल्द ही  वनप्लस12 न्यू मोबाइल को लेकर आ रहा है, जो बड़ी बड़ी कम्पनियों एप्पल वह सैमसंग जैसी कम्पनियों को पछाड़ रहा  है, वन प्लस मोबाइलने अपने बेहतरीन फीचर्स से लोगो का दिल जीत लिया है जो हर किसी के मन में बैठ गया है

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : वन प्लस मोबाइल : इस मोबाइल के मार्केट में हर कोई धांसू फिचेर्स के साथ अपने बेहतरीन लुक को मार्किट में लोंच करते है आज हम आपको बताने वाले है भारत में धूम मचने वाली मोबाइल कम्पनी जो हर कीसी का दिल जीत रही है .

WhatsApp Group Join Now

जी हाँ, हम बात कर रहे है वन प्लस मोबाइलके बारे में जो अपना जल्द ही  वनप्लस12 न्यू मोबाइल को लेकर आ रहा है, जो बड़ी बड़ी कम्पनियों एप्पल वह सैमसंग जैसी कम्पनियों को पछाड़ रहा  है, वन प्लस मोबाइलने अपने बेहतरीन फीचर्स से लोगो का दिल जीत लिया है जो हर किसी के मन में बैठ गया है, आइये जानते है पूरी जानकारी 

 बेहतर डिस्प्ले 

कंपनी ने हाल ही में इस अपकमिंग फोन को लेकर पुष्टि की है कि नया वन प्लस मोबाइल12 एक ब्राइट डिस्प्ले से लैस होगा। हालांकि कंपनी ने पैनल के साइज के बारे में कुछ नहीं कहा, जिसके बाद कहा जा रहा है कि फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा डिस्प्ले ब्राइटनेस में बड़ा अपग्रेड होने जा रहा है। वन प्लस मोबाइल12 में 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला OLED पैनल मिलने की पुष्टि की गई है। जबकि इस वक्त वन प्लस मोबाइल11 में 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

वन प्लस मोबाइल रियर कैमरा 

वन प्लस मोबाइल12 में अपग्रेडेड प्राइमरी कैमरा होगा, जो एक नया Sony LYTIA सेंसर है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह वन प्लस मोबाइलओपन जैसा ही कैमरा हो सकता है या यह पूरी तरह से एक नया सेंसर होगा। हालांकि इसमें आपको वन प्लस मोबाइल ओपन से भी बेहतर कैमरा क्वालिटी मिल सकती है।

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3

इस नए अपकमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। जो क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट 2024 के प्रमुख एंड्रॉइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पावर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ ये सबसे तगड़ा स्मार्टफोन बन जाएगा।

बैटरी बैकअप 

वन प्लस मोबाइल10 प्रो और वन प्लस मोबाइल11 में 5,000mAh की बैटरी थी, लेकिन वन प्लस मोबाइल12 के साथ यह बदल सकता है क्योंकि लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन में 5,400mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। यह लेटेस्ट चिप और नए सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि, वायर्ड चार्जिंग 100W पर वन प्लस मोबाइल11 के समान ही रहने वाली है।

चार्जिंग 

चार्जिंग की बात करें तो, वायरलेस चार्जिंग यूज करने वालों के लिए यह एक बड़ी सौगात है क्योंकि लीक्स में कहा जा रहा है कि वन प्लस मोबाइल12 में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker