स्पोर्ट्स

IND VS AUS : कुछ ही देर में शुरू होने वाला है फाइनल, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज, कौनसी टीम को होगा ज्यादा फायदा 

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएगा। दोनों टीमों के प्रशंसक इस मैच को लेकर उत्साहित है। भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी लड़खड़ाते हुए फाइनल में जगह बना ही ली। आइए जानते हैं आज के मैच में कौनसी टीम भारी पड़ेगी पिच का मिजाज कैसा रहेगा और किस टीम को पिच से अधिक मदद मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now

IND VS AUS : चैज करने वाली टीम का पलड़ा रहता है भारी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक वर्ल्ड कप के कुल चार मैच खेले गए हैं उनमें से 3 मुकाबले लक्ष्य का पिच करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं एक मुकाबला पहले बेटिंग करने वाली टीम ने जीता है। ओवरऑल देखा जाए तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं।

उनमें में से 15 मैच पहले बेटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं तो 15 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इसका मतलब है ओवरऑल आंकड़ा बराबरी का है। अगर हम पिछले 10 मैचों की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी है। क्योंकि पिछले 10 में से 6 मुकाबले चैज करने वाली टीम ने जीते है। 

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल मैच अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर होगा। इसी पिच पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। यहां भी भारत ने 192 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए 30.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। औसत की बात करें तो पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 243 रहता है। वहीं यहां पर सबसे उच्चतम रन चेज 325 हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया का आठवां और भारत का चौथा फाइनल 

 वर्ल्ड कप में अब तक 12 सीजन हो चुके हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 5 तो भारतीय टीम ने 2 खिताब जीते हैं। भारत ने आखिरी बार साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2015 में खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की टीम का यह 8वां फाइनल है। जबकि भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker