कृषिबिजनेस

Farming Business : अब आप कमा सकते हैं महीने के 2 लाख रूपये, बस 2 महीने की लेनी होगी ट्रेनिंग, जानें पूरा तरीका

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Farming Business :आज के समय में पढ़े लिखे युवा नौकरी की जगह खेती बाड़ी में अपना करियर बना रहे हैं। कई युवाओं ने तो अपनी नौकरी को छोड़कर कृषि के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया है।

WhatsApp Group Join Now

और उसमें उन्होंने सफलता भी हासिल की है। ऐसा ही एक उदाहरण है महाराष्ट्र के रहने वाले नीलेश दत्तात्रेय नंद्रे जिन्होंने एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन करने के बाद खेती के अंदर हाथ आजमाया उनका यह फैसला उनके लिए बहुत सही साबित हुआ और आज खेती के माध्यम से वह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

नीलेश ने पुणे के MITCON से एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेकर बांस के उत्पादन को लेकर उन्होंने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया। मानना है कि बांस गरीब आदमी की लकड़ी है। नीलेश के अनुसार बांस की खेती आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद है शुरुआत में बांस की खेती करने के लिए प्रति एकड़ में अधिकतम 35000 रुपए का खर्च आता है।

शुरुआत के 5 वर्षों में बांस की खेती में अंतः फसल से कमाई होती है जिससे बांस के बगीचे को पोषण और जो जरूरी सिंचाई होती है वह मिलती है 6 वर्ष के बाद बांस की लंबाई 8 फुट और मोटी दो से तीन इंच हो जाती है जिससे एक बांस से लगभग 1500 रुपए कमाए जा सकते हैं।

नीलेश ने बताया कि उन्होंने दो प्रकार के प्रशिक्षण एसी और एबीसी प्रशिक्षण पूरे किए इसके बाद वह बांस की खेती को बढ़ावा देने में शामिल हो गए। उन्होंने 350 किसानों के साथ बाय बैक मोड पर बांस की खेती के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार उनके द्वारा की गई बांस की खेती की उपज की खरीदी नीलेश खुद ही करेंगे।

वे बांस की खेती पर सलाह देते हैं परामर्श करते हैं बांस की आज कई उद्योगों जैसे की रियल एस्टेट पेपर इंडस्ट्री और हस्तशिल्प उद्योग में काफी मांग बढ़ रही है। नीलेश के अनुसार एक बार बांस का पौधा लगने के बाद वह कम से कम 40 से 50 साल हमें मुनाफा देता है और यह हमें 90 साल तक भी मुनाफा दे सकता है।

Farming Business :सालाना होता है  लाखों का कारोबार –

नीलेश बांस के इस व्यवसाय से साल के 25 लख रुपए कमा रहे हैं वह कुल नौ गांव के तीन से 350 किसानों को बांस की खेती के लिए परामर्श दे रहे हैं। वह किसानों को वैज्ञानिक तरीके से बांस की खेती करने की ट्रेनिंग देते हैं और उन्होंने आठ लोगों को अपने साथ भी रखा हुआ है।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker