कृषिबिजनेस

15TH INSTALLMENT : PM किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इन किसानों के खाते में मोदी सरकार डालेगी 6000 रुपये 

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : 15TH INSTALL MENT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा पर्व से पहले किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार ने 15 नवंबर को 15 वीं किश्त के 2000 रुपये सभी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। लेकिन कई किसान इससे वंचित रह गए थे। उन्हे 13 वीं और 14 वीं किश्त का पैसा भी नहीं मिला था। क्योंकि उन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवा रखी थी।

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकार की तरफ से उन किसानों को भी भुगतान किया जाएगा जिनकी पिछली किश्तें रुकी हुई थी। यानि कि जिन किसानों को पिछली दो किश्तों का रुपया नहीं मिल था उन्हें अब 13 वीं, 14 वीं और 15 वीं तीनों किश्तों का पैसा एक साथ ट्रांसफर किया जाएगा। यानि कि जिन किसानों को पिछली किश्तें नहीं मिली थी उन्हें अब तीनों किश्तों के कुल 6000 रुपये एक साथ ट्रांसफर किए जाएंगे। 

15TH INSTALLMENT : 15 नवंबर को की थी 15 वीं किश्त ट्रांसफर – 

ऐसे कई क‍िसान हैं ज‍िनके खातों में 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तें ग‍िर रही हैं। ज‍िन क‍िसानों को तीन क‍िस्‍तें भेजी जा रही हैं उनकी प‍िछले दो क‍िस्‍तें डॉक्‍यूमेंटेशन पूरा नहीं होने के कारण रुकी पड़ी थीं। अब जब छठ पूजा से पहले क‍िसानों के खाते में पैसा आ रहा है तो उनकी खुशी का ठ‍िकाना नहीं है।

पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोज‍ित कार्यक्रम के दौरान 15 नवंबर को 8 करोड़ किसानों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इसके बाद क‍िसानों के खाते में 16 और 17 नवंबर को 2000-2000 रुपये आ गए।

कुछ किसानों को मिले 4000 रुपये –

 दो-दो हजार की तीन क‍िश्‍तों के मैसेज आने पर पहले तो इसको लेकर क‍िसान यकीन नहीं कर पाएं। लेक‍िन बाद में जब अकाउंट चेक क‍िया तो खाते में 6000 रुपये देखकर वे हैरान रह गए। वहीं कुछ क‍िसानों को कहना है क‍ि उनके खाते में इस बार 4000 रुपये आए हैं। ज‍िन क‍िसानों की 14वीं क‍िस्‍त रुकी हुई थी, उन्‍हें सरकार की तरफ से इस बार 4000 रुपये द‍िये गए थे। सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 14 किस्तों में पहले ही 2.62 लाख करोड़ से ज्‍यादा का भुगतान किया जा चुका है।

अगर आपको इस बार 2000 रुपये की क‍िस्‍त नहीं म‍िली है तो आप पीएम-किसान हेल्पडेस्क के जर‍िये शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 और 155261 या टोल-फ्री नंबर 18001155266, शिकायत दर्ज करा सकते ळैं। आप अपनी श‍िकायत के ल‍िए pmkisan-ict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर भी ई-मेल कर सकते हैं।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker