मनोरंजन

Haryanvi Dance : गोरी नौगोरी ने कुर्ता उठाकर दिखाया हुस्न का जादू, डांस के साथ झूमे फेंस  

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Haryanvi Dance : आए दिन गोरी नागोरी (Gori Nagori) अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है

Haryanvi Dance : गोरी नागोरी जीती फेंस के दिल 

इस वीडियो में गोरी नागोरी ‘लल्ला-लल्ला लोरी’ (Lalla lalla lori) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर गुलाबी रंग के सूट में कयामत ढा रही हैं।

यह भी पढ़े – राशनकार्डधारको को ये काम करवाना होगा जरूरी, नहीं तो फ्री में मिलने वाले राशन से धोना पड़ेगा हाथ !

गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।

 गोरी नागोरी ने दिखाया  हुस्न का जादू

डांसर अपने इस वीडियो में लगातार ठुमके मार कर लोगों पर कहर बरपा रही हैं। साथ ही अपने हुस्न का जादू चला रही हैं। गोरी के डांस को देखने के बाद उनके फैंस मदहोश हो गए हैं।

इस एनरजेटिक डांस वीडियो को desi skol नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस पर हर कोई अपना दिल हार रहा है। वहीं, नागोरी की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि अबतक इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और इसकी गिनती लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker