चुनाव 2023

Election 2023 : सुबह होते ही मिली बड़ी खुशखबरी, सिर्फ  ₹500 में गैस सिलेंडर और 15 लाख का बीमा देगी सरकार, अमित शाह ने किया एलान

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Election 2023 : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है इस बीच सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग लोकलुभावनी घोषणाएं कर रही है इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में पार्टी का घोषणा पत्र केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जारी किया। उन्होंने घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ जारी करते हुए कहा कि उन्होंने यह घोषणा पत्र लाखों लोगों से चर्चा करने के बाद में तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो गरीब परिवारों को 10 लाख  रुपए तक का निशुल्क उपचार मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ही आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5,00,000 तक का बीमा दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

Election 2023 : रानी दुर्गावती योजना शुरू की जाएगी –

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो रानी दुर्गावती योजना को प्रारंभ किया जाएगा तथा छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ सिर्फ ₹500 में गैस का सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा की रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बालिकाओं के बालिग होने पर उन्हें 1,50,000 रुपए मिलेंगे। गृह मंत्री ने विपक्ष की परियों पर हमला करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने सिर्फ झूठा प्रचार किया है उन्होंने यहां 5 साल तक सरकार चलाई लेकिन अपने कार्यकाल में उन्होंने केवल घोटाले ही किए हैं और कानून व्यवस्था के मामले में भी बघेल सरकार फिसड्डी रही है।

गृह मंत्री ने बताया कि भूपेश बघेल ने जनता से 300 से ज्यादा वादे किए जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं मैं छत्तीसगढ़ की जनता को यह बताना चाहता हूं कि मोदी जी छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं लेकिन भूपेश बघेल उसमें सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं बघेल जी को डर है कि अगर यहां विकास हो गया तो उनकी कुर्सी चली जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि हमने लाखों लोगों से विचार विमर्श करके घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ बनाया है इस घोषणा पत्र में हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना को प्रारंभ करेंगे जिसके तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान ₹3100 के मूल्य पर खरीदा जाएगा।

HOME

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker