बिजनेस

Small Business Scheme : अब खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए SBI देगी 50 लाख का लोन, जाने ब्याज दर   

अगर आप घर बैठे हो और आप कोई अपना नया बिज़नेस करना चाहते हो और आपको बिज़नेस शुरू करने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप देश की सबसे बड़ी बैंक से सहायता ले सकते है

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Small Business Scheme : अगर आप घर बैठे हो और आप कोई अपना नया बिज़नेस करना चाहते हो और आपको बिज़नेस शुरू करने में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप देश की सबसे बड़ी बैंक से सहायता ले सकते है 

WhatsApp Group Join Now

स्‍माल लेवल पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग या ट्रेड एंड सर्विसेज बिजनेस(Business) की वर्किंग कैपिटल की जरूरत के लिए SBI की एसएमई स्‍मार्ट स्‍कोर (SME Smart Score) लोन सुविधा के अंतर्गत 50 लाख रुपये तक का आसान लोन ले सकते हैं।  

यह भी पढ़े –  अब आसानी से बदल सकते है कटे फटे व पुराने नोट, आरबीआई ने जारी किया नया अपडेट, जाने   

किस-किस को मिलेगा लोन ? 

SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, SME Smart Score एक कैश क्रेडिट/ टर्म लोन सुविधा है। एमएसएमई सेक्‍टर की कोई भी पब्लिक/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या SSI, C&I और SBF सेगमेंट के अंतर्गत आने वाला ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्‍टर इस लोन सुविधा के लिए अप्‍लाई कर सकता है। 

यह लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरत या फिक्‍स्‍ड एसेट को खरीदने के लिए मिलता है।

Small Business Scheme : कितना मिलेगा लोन 

SME Smart Score के अंतर्गत, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ट्रेड एंड सर्विसेजस यूनिट्स के लिए मिनिमम 10 लाख और मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसमें मार्जिन वर्किंग कैपिटल का 20 फीसदी और टर्म लोन का 33 फीसदी है।

लोन लेने का तरीका 

एसबीआई ने एसएमई लोन प्रतिस्‍पर्धी प्राइसिंग पर मिलेगा, जो कि बैंक के EBLR से लिंक्‍ड है। फी और चार्जेज की बात करें, तो यह लोन अमाउंट का 0।40 फीसदी है। 

इसमें कोई कोलेटरल सिक्‍युरिटी नहीं देनी होगी। सभी लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्‍ट फंड फार माइक्रो एंड स्‍माल एंटरप्राइसेस (CGTMSE) के अंतर्गत कवर्ड है। इसमें गारंटी फी बारोअर को वहन करना होता है। 

SBI Small Business Scheme

लोंन चुकाने का समय 

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कैश क्रेडिट लोन की समीक्षा हर दो साल पर की जाएगी। इसके साथ बिजनेस के परफॉर्मेंस की भी सालाना समीक्षा होगी। वहीं, टर्म लोन/ड्रॉलाइन OD के लिए रिपेमेंट टेन्‍योर 7 साल से ज्‍यादा नहीं होगा। 

इसके बाद 6 महीने का मॉरेटोरियम मिल सकता है। सभी लोन की समीक्षा सालाना आधार पर होगी।

किस किस को मिलेगा लोन 

SME Smart Score लोन के लिए चीफ प्रमोटर/चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव अप्‍लाई कर सकते हैं। इनकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए। 

FAQ :-

Q. स्टेट बैंक कितना लोन दे सकती है?

उतर – एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal Loan) की ब्याज दरें 10.55% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह बैंक 6 साल तक की अवधि के लिए 20 लाख रु. तक का लोन प्रदान करता है। एसबीआई प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन और पेंशन लोन भी देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker