बिजनेस

SBI Scheme : एसबीआई की ये जबरदस्त स्कीम थोड़े निवेश में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने निकाली एक धांसू स्कीम जिस में लोग इन्वेस्ट कर के हो रहे मालामाल, एसबीआई की इस बेहद शानदार व पॉपुलर स्कीम का नाम है SBI WeCare जिसमे जुड़ के आप भी मालामाल हो सकते हो..

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : SBI Scheme : SBI Scheme : देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने निकाली एक धांसू स्कीम जिस में लोग इन्वेस्ट कर के हो रहे मालामाल, एसबीआई की इस बेहद शानदार व पॉपुलर स्कीम का नाम है SBI WeCare जिसमे जुड़ के आप भी मालामाल हो सकते हो, इस स्कीम को लेकर एक बड़ी खुशखबरी बैंक ने इस स्कीम की आवेदन सीमा को बढ़ा दिया है।

WhatsApp Group Join Now

एसबीआई की ये स्कीम निवेशको को 5 साल से 10 साल तक की अविधि के लिए ज्यादा ब्याज देता है। इस स्कीम के द्वारा 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बुजुर्गों को इस एफडी स्कीम में 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – अब खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए SBI देगी 50 लाख का लोन, जाने ब्याज दर   

इतना मिलेगा ब्याज

एसबीआई बुजुर्गो को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है। इस स्कीम में एफडी करने पर ब्याज दरें के बारे में बात करें तो इसमें 7 दिनों से 10 साल की अवधि पर 3.50 फीसदी और 7.50 फीसदी की दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।

निवेश करने वाले आईटी नियमों के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। दूसरे बैंक बुजुर्गों को स्पेशल एफडी पेश करते हैं। एचडीएफसी बैंक बुजुर्गों को 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि वाली स्कीम पर 0.50 फीसदी की दर से 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है।

SBI Scheme

SBI Scheme : HDFC में कर सकते हो निवेश

HDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये ऑफर 7 नवबंर तक वैलेड था। HDFC बैंक बुजुर्गों के लिए 3.5 फीसगी से 7.75 फीसदी के बीच ब्याज पे करता है।

ICICI बैंक गोल्डर इयर्स एफडी पर 5 फीसदी से ऊपर की अवधि के लिए 0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर 0.10 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है। स्कीम के तहत दी जाने वाली ब्याज दर 7.50 फीसदी है। निवेश करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है।

ICICI बैंक बुजुर्गों के लिए 3.5 फीसदी से 7.65 फीसदी के बीच में ब्याज पेश करता है। 15 महीने से 2 साल पर 7.65 फीसदी की ज्यादा ब्याज पेश किया जा रहा है।

FAQ :-

Q. एसबीआई से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

उतर –  आप SBI से अधिकतम 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker