बिजनेस

RBI NEW RULE : अब खाते में पैसे नहीं होने पर भी नहीं लगेगा जुर्माना, मिनिमम बैलेंस मेंटेन का नया नियम जाने !

इस तरह बैंक खाते से कई तरीके की शिकायते आती रहती है आपके खाते से बेवजह पैसो की कटोती हो जाये तो आपको क्या करना चाहिए आज हम बताते है RBI के सारे नियम जो आपकी काफी मदद कर सकती है.

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : RBI NEW RULE : आपके बैंक खाते में मिनिमम कितने पैसे होने जरूरी है, अगर आपसे आपके खाते का मिनिमम बैलेस मेन्टेन नहीं रहता है तो आपको बैंक की पेलेंटी से बचने के लिए क्या तरीका अपनाना हौगा.

WhatsApp Group Join Now

इस तरह बैंक खाते से कई तरीके की शिकायते आती रहती है आपके खाते से बेवजह पैसो की कटोती हो जाये तो आपको क्या करना चाहिए आज हम बताते है RBI के सारे नियम जो आपकी काफी मदद कर सकती है..    

सेविंग अकाउंट में जाने मिनिमम बैलेंस 

वैसे तो सभी बैंकों के अपने अलग-अलग नियम होते हैं। बात करें सेविंग अकाउंट (Saving Account) की तो आमतौर पर 5000 रुपये के साथ कम से कम बैलेंस होना जरूरी है। 

सेमी अर्बन ब्रांच में कई बैंकों की ये लिमिट 2,500 रुपये है। जबकि, जीरो अकाउंट बैलेंस वाले खातों के लिए मिनिमम बैलेंस का होना जरूरी नहीं है।

बैलेंस रखना होगा जरूरी ? 

बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Account Balance) रखना काफी जरूरी होता है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो बैंक की ओर से जुर्माना लगाया जाता है 

जोकि हर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। हालांकि, आरबीआई के नियम के तहत बैंक आपके खाते को माइनस में नहीं कर सकता है।

RBI NEW RULE : जाने RBI का नियम 

RBI के नियम की मानें तो बैंक को ग्राहक के खाते से कम बैलेंस होने पर पैसे काटने की अनुमति नहीं है। बैंक को अधिकार नहीं है कि वो पेनल्टी के नाम पर ग्राहक के खाते से कटौती कर और उनका अकाउंट माइनस में कर दे। ऐसा करने पर ग्राहक को अधिकार है कि वो RBI को इसकी शिकायत दर्ज कर सकता है।

यह भी पढ़े – कमल वाले फुल के निशान वाला ये सिक्का आपको बना देगा अरबपति, यहाँ से बेचे !

अकाउंट माइनस होने पर कहां करें शिकायत?

बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न रखने पर अगर आपके पैसे भी काटे गए हैं और अकाउंट को माइनस कर दिया गया है तो ऐसे में आप अपने बैंक की शिकायत कर सकते हैं। 

आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या Banking Ombudsman सर्च करके वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद ही आरबीआई की ओर से कोई एक्शन लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker