बिजनेस

Post Office : पोस्ट ऑफिस बकी ये धांसू स्कीम, हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये ! 

अगर आप हर महीने पेंशन की तरह अपनी इनकम चाहते हो यतो ये पोस्ट ऑफिस की बहुत ही बढ़िया स्कीम है जिसमे आप निवेश कर के हर महीने तनख्वाह की तरह पैसा पा सकते हो

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Post Office : आज के दौर में हर कोई अपने पैसो का अच्छा इन्वेस्टमेंट करना चाहता है जिसके बदोलत उनको अच्छा प्रॉफिट मिले, इस समय देश में हर कोई कम्पनी इन्वेस्टमेंट करवाती है और कई तरीके की स्कीम अपने ग्राहकों को देती है, आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक बेहद ही शानदार स्कीम लेकर आये है. 

WhatsApp Group Join Now

अगर आप हर महीने पेंशन की तरह अपनी इनकम चाहते हो यतो ये पोस्ट ऑफिस की बहुत ही बढ़िया स्कीम है जिसमे आप निवेश कर के हर महीने तनख्वाह की तरह पैसा पा सकते हो, इस स्कीम में आप अपना निवेश कर के हर महीने 9000 रुपये की इनकम कर सकते हैं।  आइये जाने विस्तार से..   

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम चल रही है जबरदस्त  

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम काफी पॉपुलर है। इसमें निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। इसमें बच्चों युवा और बुजुर्गों तक के लिए काफी लाभ मिलता है। ये निवेश के लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

असल में इशमें लोगों को काफी शानदार ब्याज मिलता है। इसमें एक तय अवधि के बाद एक फिक्स इनकम होती है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर मार्केट की रिस्क का भी कोई प्रभाव नहीं होता है।

Post Office : कब तक करना होगा इन्वेस्ट 

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर सिर्फ पैसे सेफ नहीं रहते हैं बल्कि बैंकों से ज्यादा ब्याज भी मिलता है। 5 साल के लिए निवेश करना काफी लाभदायक साबित हो जाता है।

यह भी पढ़े – 1 रुपये के सिक्के से आपकी खुल जाएगी किस्मत, एक बेचने पर मिलेंगे लाखो, बेचने का ये सिंपल तरीका   

इस स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये और मैक्जिमम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। अधिक से अधिक तीन लोग मिलकर ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं।

जाने ब्याज दर 

सरकार इस स्कीम में निवेश पर 7.4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज देता है। इसे 12 महीने में बांटकर मंथली रिटर्न दिया जाता है। अगर आप मंथली पैसा नहीं चाहते हैं तो पैसा आपके खाते में जमा रहेगा जिस पर मंथली ब्याज भी प्राप्त होता रहेगा।

जाने 9000 की इनकम पाने का तरीका 

अगर आप भविष्य में मंथली 9,000 रुपये का रिटर्न चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्वाइंट खाता ओपना करना होगा। इसमें अगर आप मैक्जिमम 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मिलने वाला ब्याज 1.11 लाख रुपये का होगा। जिसे 12 महीनों में बांटकर मंथली 9250 रुपये का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

अगर आप सिंगल खाता ओपन करते हैं तो मैक्जिमम 9 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें सालाना ब्याज के रूप में 66 हजार 600 रुपये यानि कि हर महीने 5 हजार 550 रुपये का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker