बिजनेस

PM Kisan : किसानो की 15वीं क़िस्त पर आई चौकाने वाली खबर! इन किसानो से सरकार ले सकती हें पैसे वापस 

Samay Samachar Digital Desk, Digital Desk, नई दिल्ली : PM Kisan : पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के करोड़ों लाभार्थी 15वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो पहले योजना पर आया बड़ा अपडेट पढ़ लीज‍िए. जी हां, सरकार की तरफ से नौकरीपेशा और आयकरदाता क‍िसानों से वसूली का अभ‍ियान चलाया हुआ है. अगर ऐसे क‍िसी भी क‍िसान ने तय समय सीमा के अंदर पैसा वापस नहीं क‍िया तो ऐसे क‍िसानों के ख‍िलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. योजना के तहत एक क‍िसान को सालभर में तीन क‍िस्‍तों में 6000 रुपये की राश‍ि दी जाती है.

WhatsApp Group Join Now

31 मार्च 2023 से वसूली का अभ‍ियान चल रहा

दरअसल, प‍िछले द‍िनों सरकार ने ऑड‍िट कराया था. इसमें यह सामने आया था क‍ि देशभर में पीएम क‍िसान के करोड़ों लाभार्थी गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे हैं. इनमें से कई क‍िसान सरकारी नौकरी करते या फ‍िर इनकम टैक्‍स का भुगतान करते हैं. सरकारी नौकरी वाले क‍िसानों से 31 मार्च 2023 से वसूली का अभ‍ियान चल रहा है. इसके अलावा लाभारर्थ‍ियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा योजना से जोड़ने के ल‍िए पंचायत स्‍तर पर ई-केवाईसी की जा रही है.

PM Kisan : आपका ई-केवाईसी होना जरूरी

कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया गया क‍ि सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए क‍िसानों को सालाना 8000 रुपये पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के तहत देना शुरू करेगी. हालांक‍ि इस पर सरकार की तरफ से क‍िसी तरह की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है. पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के तहत 27 जुलाई को खाताधारकों को 14वीं क‍िस्‍त का भुगतान क‍िया जा चुका है. आपको 15वीं क‍िस्‍त लेने के ल‍िए कुछ जरूरी प्रक्र‍िया को पूरा करना जरूरी है. इसके ल‍िए आपका ई-केवाईसी होना जरूरी है.

यह भी पढ़े – घर बैठ के करे ये पैकिंग का ये काम मिलेंगे लाखो रुपये, जाने पूरा विवरण  

15वीं क‍िस्‍त के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन कैसे करें?

 सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
 इसके बाद ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करना होगा.
 यहां आप पेज पर अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं.
 इसके बाद Rular और Urban Farmer Registration में से सही ऑपशन चुनिए.
 अब आधार कार्ड का नंबर लिखिए और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कीज‍िए.
 यहां आपको अपने राज्‍य का स‍िलेक्‍ट करना होगा.
 आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे फार्म में भरना होगा. ओटीपी नहीं म‍िलने पर resend otp करें.
 इसके बाद कैप्चा कोड ल‍िखकर सब्‍म‍िट के बटन पर क्लिक कर दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker