बिजनेस

Onion Price Today : 7वें आसमान पहुचे प्याज के दाम व्यापारी करने लगे घरो में स्टोक, अब बिक रहा इतने रुपये किलो 

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Onion Price Today : दिल्ली में नवरात्रों के दिनों में भी प्याज के तेवर गरम हैं। बड़ी आबादी श्राद्ध और उसके बाद नवरात्रों में प्याज और लहसून खाने से परहेज करती हैं। आस्थावान नवरात्रों में सात्विक भोजन लेना पसंद करते हैं। क्योंकि, प्याज और लहसून को तामसिक प्रवृत्ति का माना जाता है। इसके बावजूद मंडी में प्याज की कीमत बढ़ी है। गाजीपुर सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमैन एसपी गुप्ता ने बताया कि थोक में प्याज की कीमत 30 से 40 रुपये किलो चल रही है। रिटेल में प्याज 50 से 60 रुपये किलो मिल रही होगी।

WhatsApp Group Join Now

कम पड़ गया प्याज-

मार्केट में प्याज कम पड़ गया है। बैंगलुरू का प्याज दिल्ली नहीं पहुंच रहा है। वहां फसल खराब हुई है। अभी महाराष्ट्र के नासिक और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों से प्याज आ रही है। अगले महीने नवंबर से अलवर का प्याज दिल्ली आने लगेगा। नवरात्र के बाद फिर से प्याज की खपत बढ़ेगी। नवंबर में भी रेट गिरने के आसार नहीं हैं। एसपी गुप्ता ने कहा कि अब तो अप्रैल तक महंगा प्याज ही उपभोक्ताओं को खरीदना होगा। नासिक की फसल अप्रैल में आती है। अभी दिल्ली की सभी मंडियों में प्याज की 70 से 80 गाड़ियां आ रही हैं। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) की 15-20 गाड़ी आ रही हैं, जिसका भाव 32 से 35 रुपये किलो है। मगर, इतना प्याज मांग के हिसाब से पर्याप्त नहीं है।

यह भी पढ़े – इस पुराने सिक्के से आपको मिलेंगे 18 लाख रुपये, फटाफट यहाँ बेचे 

Onion Price Today : कितने बढ़े हैं प्याज के दाम-

केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (प्राइस मॉनिटरिंग सेल) द्वारा मुहैया कराए डेटा की माने तो दिल्ली में शुक्रवार को प्याज का दैनिक खुदरा औसत मूल्य 36.37 रुपये प्रति किलो रहा, जो कि हफ्तेभर पहले 34.31 रुपये और महीनेभर पहले 33.38 रुपये किलो था। यही प्याज सालभर पहले 29.10 रुपये किलो बिक रहा था।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की थोक मंडियों में भी प्याज के दाम में खासा उछाल देखा जा रहा है। इसमें करीब 30 फीसदी का उछाल आया है। महाराष्ट्र की थोक मंडियों में एक हफ्ते में ही प्याज 30 फीसदी महंगी हो चुकी है। यहां के रेट पिछले हफ्ते 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर थे, जो कि इस हफ्ते 3250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker