बिजनेस

ONION PRICE FALL : 7 वें आसमान से औंधे मुंह गिरे प्याज के भाव, अब बिक रहे सिर्फ 25 रूपये किलो, जानें कहाँ मिलेंगे आपके शहर में

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : ONION PRICE FALL :देश के कई शहरों में प्याज के दाम अब भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान समय में प्याज लगभग ₹80 प्रति किलो बिक रहा है। नेशनल कोऑपरेशन कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) ने लगातार प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। दरअसल NCCF ने देश के कुल 8 बड़े शहरों मे प्याज को ₹25 किलो बेचने की घोषणा की है।

WhatsApp Group Join Now

NCCF ने किया ऐलान –

NCCF ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर उन शहरों के नाम बताए हैं जहां पर प्याज ₹25 किलो मिलेंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम की 18, दिल्ली एनसीआर की 74, लुधियाना की 12, श्रीनगर की 5, अमृतसर की 10, नोएडा की 10, जयपुर की 22 और वाराणसी की 12 अलग-अलग जगह पर NCCF द्वारा ब्याज को कम दामों में खरीदने की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि प्याज की खरीद फरोख्त के लिए मोबाइल वैन का उपयोग किया जाएगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और अव्यवस्था से बचने के लिए NCCF ने प्याज बेचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर भी शेयर किए हैं।

गुरुग्राम में इन जगहों पर मिलेगा सस्ता प्याज –

गुरुग्राम में डीएलएफ से लेकर मानेसर तक 18 अलग-अलग जगह पर वैन के माध्यम से प्याज ₹25 प्रति किलो बेचा जाएगा। इन जगहों में बसई चौक, सदर बाजार और फेज-3 भी शामिल हैं।

लुधियाना में यहाँ मिलेंगे सस्ते प्याज –

सस्ते दाम पर प्याज बेचने वाली वैन लुधियाना में कुल 12 अलग-अलग जगह पर खड़ी रहेगी इनमें खेड़ी गोपालपुर और रुरका शामिल है।

दिल्ली-एनसीआर में इन जगहों पर खड़ी रहेगी वैन –

दिल्ली एनसीआर में कुल 74 और नोएडा की कुल  10 जगह पर ₹25 किलो प्याज बेचने वाली मोबाइल में खड़ी रहेगी। इन जगहों में द्वारका, नरेला, नजफगढ़, बुराड़ी, गीता कॉलोनी, शाहदरा फरीदाबाद, मंडी हाउस, वसंत कुंज आदि शामिल है। 

अमृतसर में वैन की लोकेशन –

अमृतसर की कुल 10 जगह पर NCCF ने कम मूल्य में प्याज बेचने वाली वैन खड़ी की है। ये वैन खजाना गेट और खालसा कॉलेज के पास भी खड़ी रहेंगी।

पिंक सिटी में इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते प्याज –

राजस्थान के जयपुर में NCCF ने 22 अलग-अलग जगह पर ₹25 किलो प्याज बेचने का ऐलान किया है जिसमें आदर्श नगर, बरकत नगर, मानसरोवर के साथ जगतपुरा भी शामिल है।

वाराणसी में यहाँ खड़ी रहेगी वैन –

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में NCCF ने नौ जगहों पर सस्ते दामों पर प्याज बेचने वाली वैन को खड़ी करने का निर्णय लिया है।

श्रीनगर में 5 जगह मिलेगा सस्ता प्याज –

श्रीनगर की कुल पांच जगह पर NCCF द्वारा सस्ते दामों पर प्याज बेचने वाली वैन खड़ी रहेगी। जम्मू में भी पांच जगह पर सस्ते दाम पर प्याज मिलेंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दो हफ्तों से प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है माना जा रहा है कि जितनी जरूरत है उतनी प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है और ना ही इतना स्टोरेज है। मिनिस्ट्री ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार के पास कुल 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है जिसमें से 1.5 लाख टन पहले ही जारी किया जा चुका है। अगर भविष्य में प्याज की कीमतें बढ़ती है तो उससे निपटने के लिए सरकार और 2 लाख टन का बफर स्टॉक खरीदेगी।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker