बिजनेस

Onion Price : प्याज के दाम छू रहे 7 वें आसमान, आम आदमी की जेब पर भारी असर, जाने विस्तृत     

कुछ महीनों पहले की बात करें तो टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे,लेकिन अब उनके दाम स्थर है। लेकिन अब प्याज के दाम में काफी इजाफा..


Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : 
Onion Price : कुछ महीनों पहले की बात करें तो टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे,लेकिन अब उनके दाम स्थर है। लेकिन अब प्याज के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में कई राज्य ऐसे जहां प्याज की कीमत 80 रुपये के पार पहुच गई है। 

WhatsApp Group Join Now

आज कल खाने की थाली में तड़के के जीरे के साथ साथ प्याज देखने को नहीं मिल रहा है।  प्याज की कीमत अब  80 रुपये के पार पहुच गई है।  जिस से आमजन लोगों पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। इसी के साथ अब खाने की थाली मे काफी असर दिख रहा है। आइए जानते है विस्तार से   

दिनों दिन बढ़ते जा रहे भाव 

आसमान छू रही प्याज की कीमतों से खाने की थाली में भी इजाफा हो सकता है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्याज की कीमत 34 रुपये बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया है।

क्रिसिल ने कहा कि बहराल आलू और टमाटर की कीमतों में कमी से शाकाहारी थाली की कीमतें कम होकर 27.5 रुपये रह गई हैं। जो कि साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 5 फीसदी कम और सितंबर महीने की तुलना में एक फीसदी कम थी।

Onion Price : इन में आई गिरावट 

वहीं एजेंसी ने कहा कि आलू की कीमतों में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि टमाटर की कीमतों में 38 फीसदी की गिरावट आई है। इसमें कुल स्थिति में सुधार हुआ है। एजेंसी ने कहा कि मांसाहारी थाली की कीमत में भी सालाना आधार पर 7 फीसदी कम होकर 58.4 रुपये रह गई है और सितंबर की तुलना में ये 3 फीसदी कम थी।

यह भी पढ़े – यह सिक्का बेच के घर ले आओ कुबेर का खजाना, फटाफट यहाँ बेचे लाखों में   

वहीं मांसाहारी थाली की कीमत में तेजी से गिावट आई क्यों कि ब्रॉयलर की कीमत जिस थाली लागत में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं अनुमानित कीमत 5 से 7 फीसदगी कम हो गई है।

एजेंसी ने कहा कि LPG रसोई गैस की कीमत 200 रुपये कमहोकर 953 रुपये प्रति सिलेंडर करने के सरकार के फैसले से भी स्थिति में मदद मिली है। LPG की एक वेजिटेरियन थाली की कस्ट में 14 फीसदी और एक नॉन वेजिटेरियन थाली में 8 फीसदी भाग रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker