बिजनेस

Onion Price : ऊंचाई को छू कर धड़ाम से गिरे प्याज के दाम,इतने बिक रहे इतने रुपये में

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Onion Price : भारत में प्याज के दाम लगातार बढ़ते दिख रहे हैं पिछले 7 दिनों में ही दोगुना बढ़ोतरी हुई है देश की अलग-अलग जगह पर प्याज के खुदरा दाम ₹60 से लेकर₹ 90 तक पहुंच गए और सरकार ने अपना बफर स्टॉक फिर से निकलना शुरू कर दिया है। जिसमें 180 शहरों और 746 सेंटर्स खोले गए है जिसमे प्याज 25 रुपए के भाव में बेचे जा रहे है।

WhatsApp Group Join Now

प्याज की बढ़ती कीमतों को देखकर सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं सरकार ने बफर स्टॉक को इंपोर्ट करने जैसे उपाय किए है। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह से बफर स्टॉक प्याज लगातार देश के प्रमुख केंद्र में डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है जिसमें होलसेल कंज्यूमर्स को एनसीसीएफ और नेफेड की ओर से संचालित मोबाइल वैन के माध्यम से 25 रुपए किलो के भाव से बेचे जाएंगे, जिस से आम लोगो को राहत मिल जाएगी

कहां मिल रहा है सबसे सस्ता प्याज

सरकार ने पहले 5 लाख टन का प्याज खरीदे थे लेकिन अब सरकार ने वापस 2 लाख टन अतिरिक्त खरीदने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में71, जयपुर में22, लुधियाना में12, वाराणसी में 10, रोहतक में 6 और श्रीनगर में पांच सहित और भी कई स्थानों पर मोबाइल वहां के माध्यम से सस्ता ब्याज भेजा जा रहा है वही हैदराबाद बेंगलुरु भुवनेश्वर इंदौर भोपाल इन जगहों पर मोबाइल वहां के जरिए प्याज को बेचा जा रहा है वही आम लोग बढ़ चढ़कर खरीद रहे हैं।

Onion Price : यहां बिक रहा है सबसे महंगा

यही बात करें नई दिल्ली की तो यहां पर प्याज के दाम आसमान की ऊंचाइयों को हासिल कर रहे हैं जिसमें यहां वर्तमान के समय केंद्र शासित प्रदेशों से सबसे अधिक दामों में ब्याज बिक रहे हैं। और दिल्ली के बाद गोवा और पुडुचेरी में किमतो की अधिक वर्दी हो रही है। वही आज की बात करें नई दिल्ली की तो औसत खुदरा कीमत 72 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है बाकी राज्यों में कीमतें 41 रुपए से 69 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं।

यह भी पढ़े –मात्र 20 हजार में शुरू करे ये बिज़नेस हर महीने में लाखो की कमाई, देखे तरीके

5 दिन में बढ़ गए इतने दाम

दिल्ली में लगातार प्याज की कीमत 25 अक्टूबर से बढना शुरू हुई। उसे समय के दाम ₹40 प्रति किलोग्राम थे अब बात करें 29 अक्टूबर की तो दो दिनों के बाद प्याज के दाम दोगुनी हो गए वहां पर ₹80 प्रति किलो होंगे लेकिन बाद में 30 अक्टूबर को कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और 71 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहे थे लेकिन आज फिर से भाव में ऊंचाई दिखी।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker