बिजनेस

Diwali Sale : यहाँ पर आधे से भी काम दाम में मिल रहे हैं ऐसी, टीवी, फ्रीज़ और कूलर, खरीददारों ने मचा रखी है लूट

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Diwali Sale : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर इन दिनों ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। अमेजॉन इस सेल के तहत हमारे जीवन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों पर बहुत ही शानदार ऑफर देकर  ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। अमेजॉन इस सेल में रेफ्रिजरेटर, टीवी, फ्रिज और कूलर पर बहुत ही भारी छूट प्रदान कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now

अमेजॉन अपनी वेबसाइट पर टीवी फ्रिज और वाशिंग मशीन आदि सामानों पर स्थानीय बाजार के मुकाबले ज्यादा सस्ती कीमतों पर बेच रहा है।

अमेजॉन लैपटॉप मोबाइल फोन आदि पर एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर भी दे रहा है।
इसके अलावा यदि आप अमेजॉन द्वारा सलेक्टेड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

Diwali Sale : अमेजॉन AC पर दे रहा तगड़ी छूट –

अमेजॉन पर करियर कंपनी की 1.5 टन की 3 स्टार एसी जिसकी MRP 6,790 रुपए हैं, आपको सिर्फ 32,990 रुपये में दी जा रही है इसके अलावा कुछ सिलेक्टेड बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 10% अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है।

यदि सैमसंग कंपनी की 1.5 टन 5 इन 1 कन्वर्टिबल AC की बात करें तो इसकी MRP 72,990 रुपए है लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यह सिर्फ 40,999 रुपए में मिल रही है इसके अलावा विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर 10% की छूट अलग से मिलेगी।

LG की 1 टन 4 स्टार ड्यूल इनवर्टर AC जिसकी MRP 61,990 रुपए है वह अमेजॉन पर ऑफर के तहत सिर्फ 34,990 रुपए में मिल रही है।

फ्रीज और वाशिंग मशीन पर भी मिल रहा है तगड़ा ऑफर –

अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल के तहत फ्रिज और वाशिंग मशीन पर भी शानदार छूट प्रदान कर रहा। यदि बात करें सैमसंग के 236 लीटर तीन स्टार डिजिटल इनवर्टर डबल डोर रेफ्रिजरेटर की तो इसकी MRP 37,990 रुपए है लेकिन अमेजॉन इस ऑफर के तहत सिर्फ 24,890 रुपए में बेच रहा है।

LG  का 343 लीटर 3 स्टार स्मार्ट इन्वर्टर डबल डोर फ्रिज जिसमें 1 साल की वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर गारंटी शामिल है की MRP 50799 रुपए हैं लेकिन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर के तहत आप इस फ्रिज को मैच 36990 रुपए में अपने घर पर ला सकते हैं। विभिन्न बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के 10% की अतिरिक्त छूट भी मिलती है ।

अब बात करें वाशिंग मशीन की तो व्हिरपूल  की 7.5 लीटर  की 5 स्टार ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन जिसमें इनबिल्ट हीटर भी मिलता है की MRP 25750 रुपए है लेकिन अमेजॉन पर यह वाशिंग मशीन मात्र 17740 रुपए में मिल रही है।

इसके साथ ही LG की 7 लीटर  5 स्टार इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाली फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की MRP 43990 रुपए है लेकिन अमेजॉन पर चल रही सेल के तहत आप इसे मात्र 27990 रुपए में खरीद सकते हैं।

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker