बिजनेस

Dhanteras 2023 : धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदना होता है शुभ, लेकिन कहीं नकली सिक्का तो नहीं खरीद रहे आप, ऐसे करें असली या नकली की पहचान

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Dhanteras 2023 : दीपावली पर लक्ष्मी पूजा में इस्तेमाल करने के लिए हम चांदी के सिक्के का इस्तेमाल करते हैं. ये सिक्का हम किसी सुनार की दूकान से या ज्वेलरी के शोरूम से खरीदते हैं. लेकिन आज के ज़माने में मिलावट खोरी बढ़ने के कारण सिक्का असली है नकली ये शंका हमारे मन में बनी रहती है. आज हम आपको ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप ये पहचान कर पाएंगे कि आपने जो सिक्का खरीदा है वो असली है या नकली तो आइये विस्तार से जानते हैं –

WhatsApp Group Join Now

जब हमने इसकी जानकारी के लिए कई देशों में जेमस्टोन, गोल्ड एवं सिल्वर माइनिंग के क्षेत्र में काम कर चुके क्वालिफाइड जेमोलॉजिस्ट विजय कुमार सोनी से बात की.  उन्होंने  कहा  कि ऐसी कई आसान विधि है जिससे हमे मिनटों में ये पता चल जाएगा कि हम जिस चांदी के सिक्के और आभूषण को खरीद रहे है वो असली है या नकली.

Dhanteras 2023 : ऐसे पता लगाए चांदी असली है या नकली

1.आवाज से चांदी की पहचान – चांदी के सिक्के को खरीदते समय यदि आप सिक्के को जमीन या किसी फर्स पर गिराते है तो उससे खन्न खन्न घंटी जैसे आवाज आती है. यदि ऐसा होता है तो ये समझिए की आपके सिक्के में चांदी की शुद्धता की संभावना ज्यादा रहती है. लेकिन सिक्के को जमीन पर गिराने पर उससे आवाज नही आती या थप धप की आवाज आती है तो चांदी के नकली होने की संभावना ज्यादा रहती है.

2.स्किन टेस्ट – जेमोलॉजिस्ट विजय सोनी बताते हैं कि स्किन टेस्ट सबसे ज्यादा कारगर सोने बाद चांदी की अंगूठी या सिक्के की शुद्धता को चेक करने में उपयोगी है. यदि चांदी की अंगूठी को पहनने के बाद कुछ ही दिन में उंगली में काले और हरे रंग का धब्बा बन जाता है. तो ये पता चल चलता है अंगूठी नकली है. या फिर अंगूठी में चांदी की शुद्धता की कमी है.

3.मैग्नेट टेस्ट – मैग्नेट टेस्ट से भी चांदी की शुद्धता को परखा जा सकता है. इस विधि के अंतर्गत चांदी के आभूषण या सिक्के को एक टेबल में रखा जाता है. और आभूषण या सिक्के के नजदीक से मैग्नेट घुमाया जाता है. यदि मैग्नेट की ओर आभूषण या सिक्का जरा भी आकर्षित होता है तो चांदी के शुद्ध होने की संभावना कम है. और यह चांदी नकली है.

4. टीथ टेस्ट – इस टेस्ट के अंर्तगत चांदी के सिक्के को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबाकर रखना होता है. अगर आपका चांदी असली होगा तो इस पर आपके दांतों के निशान दिखाई देंगे. क्योंकि चांदी भी सोने की तरह ही नाजुक धातु है. चांदी की शुद्धता को पता करने का ये सबसे आसान तरीका है. जिसमे महज 2 मिनट के अंदर आप चांदी की शुद्धता का पता लगा सकते है. और यह पहचान कर सकते है कि चांदी असली है या नकली.

5.कटिंग टेस्ट – सॉलिड चांदी की खरीदी करते समय अपने समाने चांदी की कटिंग करवानी चाहिए. चांदी के कटिंग में पूरी समरूपता बनी है तो वह शुद्ध चांदी है. लेकिन उस कटिंग में यदि कलर का डिफरेंस आता है तो वहा पर चांदी के उपर कोई परत चढ़ाई गई है.

6. सिरमिक टेस्ट – चांदी की शुद्धता को पता लगाने के लिए इस टेस्ट को महिलाएं घर में आसानी से कर सकती हैं.सिरमिक की प्लेट में आभूषण को स्क्रैच करने पर उसकी शुद्धता का पता लगाया जा सकता है. आभूषण को स्क्रैच करने पर ब्लैक या ग्रे कलर की लाइन खींचती है तो चांदी नकली होगा. लेकिन स्क्रैच व्हाइट कलर में आता है तो चांदी होने की संभावना बढ़ जाती है.

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker