बिजनेस

DA Hike Update : कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोल पिटारा, महंगाई भते के बाद अब इसमे कर दी बढ़ोतरी लग गई मौज, जाने पूरी डिटेल     

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : DA Hike Update : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, उनकी सैलेरी में बढ़ोतरी होने की शुरुआत हो गई है, केंद्र के सरकारी कर्मचारियों को हाल ही में महंगाई भते (DA HIKE) में बढ़ोतरी का तोहफा मिल था। कर्मचारियों को सरकार बोनस (BOUNS) वह भते के रूप में अनेकों तोहफे देती रहती है। इस समय की बात करे तो इन त्योहारी सीजन के चलते कर्मचारियों को महंगाई भता, डीए एरियर सब कुछ दीपावली से पहले मिल रहा है । 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दे की आने वाला वर्ष कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। अक्टूबर 2023 में सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भता बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है। यह महंगाई भता 1 जुलाई से लागू होगा    

महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरे अलाउंस बढ़ने के रास्ते भी साफ हो रहे हैं. दरअसल, DA Hike के बाद अब अगला रिविजन HRA (House Rent Allowance) का होना है. लेकिन, ये रिविजन कब होगा और कितना होगा. आइये जानते हैं…

DA Hike के बाद अब HRA रिविजन में बढ़ोतरी 

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. इसे बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है. जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते के 25 फीसदी क्रॉस होने पर आखिरी बार HRA में 3 फीसदी का रिविजन किया गया था.

उस वक्त अपर लिमिट को 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था. लेकिन, अब एक बार फिर इसमें 3 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है. सवाल ये है कि लगातार बढ़ते DA के बाद अब HRA का अगला रिविजन कब होगा?

DA Hike Update : इस दिन बढ़ेगा सरकार ने किया ऐलान 

Department of Personal and training (DoPT) के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है.

यह भी पढ़े –  इस दिवाली हो जाओ मालामाल ये सिक्का आपको ले जाएगा चाँद पे, यहाँ बेचे 16 लाख में

हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. शहरों की कैटेगरी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है.

ये बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है. लेकिन, सरकार के 2016 में जारी एक मेमोरेडम के मुताबिक, HRA को DA Hike के साथ ही समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. अब अगला रिविजन साल 2024 में होना है और जहां तक उम्मीद है शुरुआती महीनों में ही इसका इजाफा हो जाएगा.

इतना बढ़ेगा HRA 

हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50% के पार निकल जाएगा.

ऐसा होने की पूरी संभावना जनवरी 2024 में है. बता दें, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA को रिवाइज कर 30%, 20% और 10% कर दिया जाएगा. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है,

जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker