बिजनेस

BUSINESS IDEA IN HINDI : मात्र एक लाख रूपये लगा कर शुरू करें ये बिज़नेस, हर महीने होगी 60 हजार से ज्यादा की कमाई 

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : BUSINESS IDEA IN HINDI : सरकारी नौकरियों की कमी और प्राइवेट नौकरियों में काम का अधिक भार होने के कारण आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है लेकिन फाइनेंसियल प्रोब्लम्स की वजह से खुद का नया बिज़नेस शुरू कर पाना संभव नहीं हो पाता है. अगर आप भी खुद का नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और पैसों की कमी की वजह से शुरू नहीं कर पा रहे है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये हैं जिसमें आप मात्र एक लाख रूपये से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और महीने के 60 हजार रूपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. और सबसे खास बात तो ये है कि इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार खुद आपकी मदद करेगी.

BUSINESS IDEA IN HINDI : केले से पेपर बनाने का बिज़नेस 

हम जिस नए बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं वो केला से पेपर बनाने का बिजनेस है. केले से कागज बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit) लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)  ने  केले से पेपर (Banana Paper) बनाने की  मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है.

केले का कागज एक ऐसा कागज है जो केले के पौधे की छाल या केले के छिलके के रेशों से बनाया जाता है. पारंपरिक रूप से बने कागज की तुलना में केले के कागज में कम घनत्व, ज्यादा मजबूती, उच्च प्रयोज्यता, उच्च  नवीकरणीयता और हाई टेंसिल स्ट्रेंथ होती है. ये गुण केले के अन्दर पाए जाने वाले फाइबर की कोशिकीय रचना (Cellular Composition) के कारण हैं, जो इसमें सेलूलोज, हेमी सेल्युलोज और लिग्निन शामिल हैं.

1.65 लाख में शुरू हो जाएगा बिज़नेस 

Banana paper मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर तैयार केवीआईसी (KVIC) की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए  कुल 16 लाख 47 हजार रुपये का निवेश करना पड़ता है. लेकिन  बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसा नहीं देना है. आपको अपनी जेब से सिर्फ 1 लाख 65 हजार रुपये ही निवेश करने हैं. बाकी रकम आप फाइनेंस करवा सकते हैं. बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 11 लाख 93 हजार रुपये का सावधि ऋण (Term Loan) मिल जाएगा और वर्किंग कैपिटल के लिए 2 लाख 9 हजार रुपये फाइनेंस हो जाएगा.

सरकार से ले सकते हैं लोन –

अगर  आपके पास बिजनेस शुरू करने के पैसे नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana) से लोन ले सकते हैं. इस स्कीम से तहत ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है.

बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस और अप्रूवल

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration), एमएसएमई उद्यम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MSME Udyam online registration), बीआईएस सर्टिफिकेशन (BIS Certification), प्रदूषण विभाग से NOC की जरूरत होगी.

होगा तगड़ा मुनाफा 

इस बिजनेस के माध्यम से आप हर साल  5 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं. पहले साल में आपको लगभग 5.03 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा वहीं दूसरे साल 6.01 लाख और तीसरे साल 6.86 लाख रुपये का मुनाफा होगा. इसके बाद यह मुनाफा साल दर साल तेजी से बढ़ता जाएगा और पांचवें वर्ष करीब 8 लाख 73 हजार रुपये का प्रॉफिट होगा.

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker