बिजनेस

Business Idea : यह बिज़नेस शुरू कर के हर महीने कमा सकते हो 10 लाख रुपये , जाने विधिवत तरीका !  

भारत की डेयरी उत्पादन की नामचीन कम्पनी जो अब लोगो को बिज़नेस करना का मौका दे रही है, अमूल कम्पनी आपको साथ में बिज़नेस करने का मौका दे रही है,  अमूल की फ्रेंचाइजी आपको बहुत  ही बड़ा फायदा दे सकती है, अगर आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी है तो ये बहुत ही आसान है

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Business Idea : अगर आप नोकरी या बेरोजगारी से परेशान है और खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा आइडिया जिसको आप अपना के लाखो रुपये की कमाई कर सकते हो.. 

WhatsApp Group Join Now

भारत की डेयरी उत्पादन की नामचीन कम्पनी जो अब लोगो को बिज़नेस करना का मौका दे रही है, अमूल कम्पनी आपको साथ में बिज़नेस करने का मौका दे रही है,  अमूल की फ्रेंचाइजी आपको बहुत  ही बड़ा फायदा दे सकती है, अगर आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी है तो ये बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको जानकारी लेना जरुरी है,

अमूल फ्रेंचाइजी के अनुसार आपको बता दे की आप हर महीने 7 से 10 लाख रुपये की कमाई केर सकते है जो हर किसी के लिए मौती रकम होगी      

Business Idea : फ्रेंचाइजी से मिलने वाला कमीशन

अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है.

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlor) की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है. वहीं, प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है.

अगर आप अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके पास सिर्फ 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी दे देगी.

हालांकि, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. अगर आपके पास इतनी जगह नहीं है तो अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर नहीं करेगा.

यह भी पढ़े – अब खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए SBI देगी 50 लाख का लोन, जाने ब्याज दर 

अगर आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर  (Amul Ice Cream Scooping Parlor) चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्लान करना है तो इसमें आपको थोड़ा अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी.

Business Idea फ्रेंचाइजी लेने में निवेश 

इसे लेने के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, इसमें आपको ब्रांड सिक्‍योरिटी के रूप में 50 हजार रुपये, रिनोवेशन 4 लाख रुपये, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

अमूल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है. अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा.

इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपये, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपये, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपये का खर्च आता है. अधिक जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट या फ्रेंचाइजी पेज पर विजिट करें. 

Business Idea

अमूल के साथ बिजनेस करना बहुत आसान है. दरअसल, इसके पीछे दो वजह है. पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा यह शहर की हर लोकेशन पर फिट बैठता है.

अमूल का हर शहर में कस्टमर बेस काफी मजबूत है. हर शहर में लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं. बड़े से बड़े शहर और साथ ही छोटे शहरों में भी इसकी पहुंच है. इसलिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में कोई नुकसान के चांस नहीं है.

FAQ :-

Q. अमूल का मैनेजर कौन है?

उतर – देश में दूध की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी अमूल लिमिटेड (Amul Limited) के मैनेजमेंट में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद अब GCMMF के सीओओ जयन मेहता इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सोढ़ी मैनेजिंग डायरेक्टर का पद साल 2010 से संभाल रहे थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker