बिजनेस

Bajaj Finance Bank : बजाज फाइनेंस को आरबीआई ने दिया तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा एक्शन ! 

बजाज फाइनेंस को भारतीय रिजर्व बैंक ने बहुत बड़ा झटका दिया है, बजाज फाइनेंस के लोने वह emiपर रोक लगा दी है जिस से बजाज के ग्राहकों पर क्या असर रहेगा आइये जाने..

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Bajaj Finance Bank : बजाज फाइनेंस वालो के लिए जरुरी खबर जाने आप भी, भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज  फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट- eCOM और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।

WhatsApp Group Join Now

बैंक ने दी जानकारी 

रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड को लोन की मंजूरी और वितरण रोकने का निर्देश दिया है।

यह आदेश बजाज फाइनेंस के दो लोन प्रोडक्ट- ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लागू होगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक कंपनी ने डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं किया था। 

यह भी पढ़े –  1 रुपये के सिक्के से आपकी खुल जाएगी किस्मत, एक बेचने पर मिलेंगे लाखो, बेचने का ये सिंपल तरीका   

बयान में कहा गया, उक्त कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी। हाल ही में आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी के लिए आईटी प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

आईटी प्रशासन में रिस्क मैनेजमेंट समेत अन्य मैनेजमेंट शामिल हैं। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (सूचना प्रौद्योगिकी प्रशासन, जोखिम, नियंत्रण और आश्वासन प्रथाएं) दिशानिर्देश, 2023 जारी किए हैं। 

नए दिशानिर्देश एक अप्रैल, 2024 से लागू होंगे। निर्देशों में कहा गया है कि बैंक और एनबीएफसी एक मजबूत आईटी सेवा प्रबंधन ढांचा तैयार करेंगी।

Related Articles

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker