बिजनेस

5 Rupees Coin: 5 रुपए के इस सिक्के को रिजर्व बैंक ने किया बंद, क्या पड़ेगा असर

भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 रुपए की सिक्के पर अचानक रोक लगा दी है।

Samay Samachar Web Digital Desk, New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक ने पुराने 5 रुपए के सिक्के पर बैन लगा दिया है। इसके पीछे का कारण इस सिक्के को लेकर चल रही धांधली है। 5 रुपए के पुराने सिक्के की मोटाई ज्यादा होने की वजह से उसको तस्करी के उपयोग में लिया जाता था। इसको ध्यान में रखते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

गलत इसतेमाल के चलते बंद हुआ सिक्का

5 रुपए के पुराने सिक्के को बनाने में ज्यादा धातु का उपयोग होता था और साथ ही उसकी मोटाई की वजह से सिक्के का लोग गलत इस्तेमाल करने लगे थे. इस कारण इसको बंद करना पड़ा. दाढ़ी बनाने वाले धारदार ब्लेड भी इसी धातु से बनाए जाते हैं.

5रुपए  के इन सिक्कों में मेटल की मात्रा ज्यादा होने के कारण इनकी अवैध तस्करी बढ़ गई और इन्हें गैरकानूनी तरीकों से बांग्लादेश भेजो जाने लगा. वहां पर इन सिक्कों को पिघलाकर इसे ब्लेड बनाए जाने लगे. आपको बता दें कि एक सिक्के से 6 ब्लेड तैयार हो जाती हैं और एक ब्लेड दो रुपए में बिकती है तो ₹5 के सिक्के को पिघलाकर उसे ₹12 कमाए जाने लगे.

बता दें कि ₹5 के पुराने वाले सिक्के को पिघलाने पर उसकी मेटल वैल्यू उसकी सरफेस वैल्यू से अधिक आ रही थी. जिसके फायदा अपराधियों और तस्करों ने जमकर उठाया.

अपराध को रोकने में मददगार साबित होगा

वही जब इस पूरी गड़बड़ का सरकार को पता चला और बाजार से सिक्के कम होते हुए दिखाई दिए तो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ₹5 के सिक्कों को पतला करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सिक्कों को बनाने के लिए लगने वाली धातु को भी बदल दिया गया ताकि बांग्लादेशी इससे ब्लेड ना बन सके और इस अपराध को रोका जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker