ऑटोमोबाइल

Toyota Rumion : टोयोटा ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, देगी 26 किमी/ली. का तगड़ा माइलेज, मिलेंगे धांसू फीचर्स 

Samay Samachar Digital Desk, नई दिल्ली : Toyota Rumion : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर कार लांच कर दी है. टोयोटा का दावा है कि 7 सीटर्स कार सेगमेंट में ये सबसे सस्ती कार है. यह कार मूल रूप से मारुती सुजुकी के फेमस एमपीवी मॉडल Maruti Ertiga पर बेस्ड है. जिसमें टोयोटा ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करने के बाद लांच किया है. टोयोटा ने इस कार को कुल 3 वैरिएंटस और 6 ट्रिम्स के साथ लांच किया है. इस कार की कीमत 10.29 लाख (Ex-Showroom) से शुरू होती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.68 लाख (Ex-Showroom) है. 

WhatsApp Group Join Now

Toyota Rumion कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है और बड़ी फैमिली के लिए काफी मुफीद है. इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये के टोक अमाउंट से बुक कर सकते हैं. इसके CNG वेरिएंट की कीमत 11.24 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

Toyota Rumion : देगी सहज ड्राइविंग का अनुभव –

टोयोटा का कहना है कि, ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को कम्फर्ट, फीचर से लैस और परफॉर्मेंस चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये कार अपने बड़े केबिन और इंटीरियर में मिलने वाले एडवांस फीचर्स के चलते ग्राहकों को सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर – आईएसजी) तकनीक और ई-सीएनजी तकनीक से लैस किया है.

इंजन पॉवर और ट्रांसमिशन –

Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा. पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Toyota Rumion देगी 26 किमी का माइलेज –

कंपनी का कहना है कि, नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं. टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा. ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स 

Toyota Rumion

Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

वाहन के हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही किसी भी तरह की खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स 

Toyota Rumion

इस कार को मारुति सुजुकी के मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

TOTOTA RUMION के सभी वैरिएंटस की कीमत

वैरिएंटकीमत (Ex-Showroom)
S10.29 लाख रुपये
S CNG11.24 लाख रुपये
S AT (ऑटोमेटिक)11.89 लाख रुपये
G11.45 लाख रुपये
V12.18 लाख रुपये
V AT (ऑटोमेटिक)13.68 लाख रुपये

HOME

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please turn off AdBlocker